साहिबगंज, अक्टूबर 7 -- साहिबगंज। राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय (पटना) की ओर से विकसित भारत युवा सांसद 2026 का आयोजन किया जाएगा। इसमें आपातकाल के 50 साल,भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक विषय को शामिल किया गया है। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसका आयोजन साहिबगंज कॉलेज में होना है। इसे लेकर सोमवार को कॉलेज में प्राचार्य प्रो. सैयद रजा़ इमाम रिजवी की अध्यक्षता में बैठक कर तैयारी आदि पर चर्चा की गई। प्रतियोगिता में साहिबगंज जिला के वैसे युवा जिनकी आयु 18 से 25 साल होगी वे हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें माई भारत पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपना पंजीयन करना होगा तो ही वे प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। कार्यक्रम को लेकर एनएसएस के जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. कुमार प्रशांत भारती ने बताया कि जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में सर्वो...