साहिबगंज, जून 19 -- साहिबगंज- साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों ने इस साल से इंटर की पढ़ाई खत्म कर प्लस 2 विद्यालय में शिफ्ट करने के निर्णय पर विरोध जताया। पूर्व छात्र नायक पौलुस मुर्मू के नेतृत्व में बुधवार को यहां विद्यार्थियों का शिष्टमंडल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआई रिजवी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व कुलपति के नाम आवेदन सौंपा । उन्होंने विद्यार्थियों की कई समस्याओं से अवगत कराते हुए पूर्व के भांति सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के तहत डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रखने की मांग की । इन विद्यार्थियों का कहना था कि यहां पढ़ाई करने वाले जिले के अधिकतर छात्र-छात्राएं गरीब एवं सुदूर ग्रामीण इलाकों से हंै। छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते हैं । छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हु...