साहिबगंज, नवम्बर 18 -- साहिबगंज। साहिबगंज कॉलेज के छह विद्यार्थियों को बीते सोमवार को दुमका में आयोजित सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल देकर कुलाधिपति सह राज्यपाल ने सम्मानित किया है। जानकारी के मुताबिक स्नातकोत्तर स्तर पर राजरमन (हिंदी विभाग ),मनीषा कुमारी (मनोविज्ञान विभाग) , अनिता मुर्मू (भूगर्भ शास्त्र) और पीपी मुर्मू ( संथाली विभाग ) है। इसी प्रकार स्नातक स्तर पर मेरी ज्योति मरांडी (संथाली विभाग )व रितिका कुमारी ( भौतिक शास्त्र विभाग)को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसबीच प्राचार्य प्रो. एसआर रिजवी ने बताया कि पहली बार इस कॉलेज के छह विद्यार्थियों को एकसाथ गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है। बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में गोल्ड मेडल से सम्मानित सभी छह विद्यार्थियों...