साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज । साहिबगंज कॉलेज के सामने नाला किनारे स्थित खाली जमीन पर ओपेन पार्क का निर्माण होगा। यहां पार्क को कसित करने के बाद आम लोगों के बैठने के लिए बेंच आदि भी बनाए जाएंगे। यहां पार्क की लाइटिंग भी आकर्षक तरीक से करायी जायेगी। इससे अधिक से अधिक लोग शाम व सबेरे यहां आकर सैर सपाटा आदि कर सकेंगे। करीब दो साल पहले कोर्ट के आदेश पर नगर परिषद ने कॉलेज के सामने स्थित दुकानों को हटा दिया था। उस समय उक्त जगह खाली पड़ा है। उधर, कॉलेज नाला पर बने नये पुल को भी शीघ्र चालू किया जाएगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। इसके दोनों छोर पर जल्द एप्रोच रोड बना कर इससे होकर आवागमन को शुरू कराया जायेगा। दरअसल, नगर परिषद की ओर से शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर कई योजनाएं जल्द शुरू की जायेगी । कुछ योजनाओं का क...