साहिबगंज, नवम्बर 19 -- साहिबगंज। सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (दुमका) में बीते सोमवार को आयोजित हुए नवम दीक्षांत समारोह में साहिबगंज कॉलेज के छह गोल्ड मेडलिस्टों को कॉलेज आगमन पर प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआई रिजवी ने सम्मानित किया। कॉलेज में अध्यनरत स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के छात्र राज रमन ,संथाली विभाग की पीपी मुर्मू ,भूगर्भ शास्त्र विभाग की अनिता मुर्मू ,मनोविज्ञान विभाग की मनीषा कुमारी एवं स्नातक संथाली विभाग की मेरी ज्योति मरांडी व भौतिकी शास्त्र विभाग की छात्रा रितिका कुमारी को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है । मौके पर प्राचार्य ने कहा कि प्रतिभागियों ने अपनी मेहनत, लगन, और प्रतिबद्धता की बदौलत जो उपलब्धियों को हासिल की है इस पर कॉलेज परिवार को गर्व है। सम्मानित हुए विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक यात्रा एवं अपने गुरुजनों के सहयोग मार्गदर्...