साहिबगंज, दिसम्बर 3 -- साहिबगंज। अंडर 19 आयु वर्ग के लिए गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती एसजीएफआई प्रतियोगिता में भाग लेने शहर के चांद भैरव इनडोर स्टेडियम में संचालित खेलो इंडिया कुश्ती केंद्र के प्रशिक्षु राजू कुमार 60 किलो वर्ग ग्रीकोरोमन स्टाइल कुश्ती में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 30 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। रांची में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद राजू गोरखपुर रवाना हो चुके हैं। राजू कुमार को डीसी हेमंत सती, डीडीसी सतीश चंद्रा,आईटीडीए निदेशक संजय कुमार,अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला खेल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष आदि बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...