पाकुड़, जनवरी 1 -- साहिबगंज के पतना ब्लॉक में कल्याण पदाधिकारी का पद संभालेंगे हिरणपुर के निसार हिरणपुर। एसं संघर्ष, मेहनत और निरंतर प्रयास से कंप्यूटर ऑपरेटर से करियर की शुरुआत करने वाले निसार अहमद चार नौकरियां छोड़ते हुए अब पांचवीं नौकरी के रूप में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसके बाद वे साहेबगंज जिले के पतना प्रखंड में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में पदभार संभालेंगे। निसार अहमद के पिता कुर्बान अंसारी हिरणपुर थाना के ठीक सामने साइकिल बनाने का कार्य (मिस्त्री) करते हैं। चार भाइयों के परिवार में निसार अहमद मंझले पुत्र हैं। बड़ा भाई पिता के साथ साइकिल दुकान में ही काम करता है। जबकि दोनों छोटे भाई पढ़ाई कर रहे...