साहिबगंज, अक्टूबर 31 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती ने शुक्रवार को विभिन्न निर्माणाधीन एवं क्रियाशील भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नव-निर्मित बाल गृह का निरीक्षण करते हुए बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी भवन का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने सुरक्षित विद्युत वायरिंग एवं फायर सेफ्टी मानकों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। इसके बाद डीसी ने सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया और बाउंड्री वॉल, पेवर ब्लॉक, पेंटिंग तथा होर्डिंग्स की स्थिति की समीक्षा करते हुए सुधारात्मक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नव-निर्मित बाल गृह का पुनः निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। इसके उपरांत उन्होंने जिरवाबाड़ी में निर्माणाधीन मा...