मुंगेर, जून 17 -- मुंगेर। मंगल बाजार स्थित यदुनंदन झा द्विज के आवास पर साहित्य प्रहरी की मासिक गोष्ठी आयोजित की गई। यदुनंदन झा द्विज की अध्यक्षता में आयेजित गोष्ठी का संचालन शिवनंदन सलिल ने किया। आचार्य नारायण शर्मा, प्रो जयप्रकाश नारायण मौजूद थे। साहित्य प्रहरी के कोषाध्यक्ष ज्योति कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया। शिवनंदन सलिल ने नई पीढ़ी का कविता के प्रति उदासीनता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज के युवा साहित्यकार शॉर्टकट अपनाकर स्थापित हो जाने का सपना पाल लेते हैं। साहित्य एक साधना है। इसके लिए अध्ययन, धैर्य, अनुशासन और श्रम की आवश्यकता होती है। उन्होंने नई पीढ़ी के साहित्यकारों को सामने आने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि-गोष्ठी हुई। जिसमें अलख निरंजन कुशवाहा, रख्शां हाशमी,विजेता मुद्गलपुरी, शिवनंदन सलिल, क...