भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर। साहित्य सफर द्वारा प्रगति शिक्षण संस्थान मंदरोजा में साहित्य सर्जक महाश्वेता देवी की 101वीं जयंती मनाई गई। शुभारंभ महाश्वेता देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर रंजन कुमार राय ने किया। उन्होंने कहा कि भारतीय साहित्य में महाश्वेता देवी का सर्वोच्च स्थान है। उनकी कृति एवं व्यक्तित्व जगमगाते हुए नक्षत्र के समान है। मुख्य अतिथि संतोष ठाकुर अनमोल ने कहा कि महाश्वेता देवी भारतीय साहित्य की आखिरी किवदंती है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि महाश्वेता देवी का साहित्य व्यापक सामाजिक सरोकार की उपज है। मौके पर श्रवण कुमार, शिवम कुमार, अनिल कुमार, गोपाल जी, अजय शंकर, राजीव रंजन समेत अन्य लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...