सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सोशल क्लब के सभागार में गुरुवार को ' कल, आज और कल' कार्यक्रम के तहत साहित्यिक परिचर्चा सह कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कला-संगम एवं पं. चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम प्रशासनिक अधिकारियों, साहित्यकारों, शिक्षाविदें, बाल, युवा व वरिष्ठ कवियों ने एक साथ मंच साझा किया। संस्थान के संरक्षक समाजसेवी भाग्य नारायण सिंह के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम (आपदा प्रबंधन) बृज किशोर पांडेय व संचालन गीतकार गीतेश ने किया। मौके पर आगत अतिथियों को अंग-वस्त्र एवं पुष्प- गुच्छ तथा बाल कवियों को लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम ईश्वर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते ...