नैनीताल, मई 3 -- नैनीताल, संवाददाता। बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में तीन दिवसीय 8वां कॉर्बेट-पंत-पियर्स वार्षिक कॉनक्लेव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। जिसका शुभारंभ विद्यालय के पूर्व छात्र एवं लेखक-अनुवादक अशोक पांडे, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा और कॉनक्लेव के क्यूरेटर प्रणब मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य शर्मा ने कहा कि यह वार्षिक आयोजन विद्यार्थियों को साहित्य और कला के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कविता पाठ, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, नाटक मंचन, वाद-विवाद एवं आर्ट इंस्टॉलेशन जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें देशभर के 18 विद्यालयों से आए करीब 150 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य अतिथि अशोक पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए साहित्य की सा...