हजारीबाग, जून 2 -- हजारीबाग। नगर भवन में रविवार को आयोजित हिंदुस्तान के संग कार्यक्रम का उद्घाटन विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चंद्र भूषण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। हिंदुस्तान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमियों की उपस्थिति रही। मंच पर नामचीन कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांधा। डॉ शर्मा कार्यक्रम में शुरुआत से अंत तक उपस्थित रहे और कवियों की प्रस्तुति की खुले दिल से सराहना की। उद्घाटन के दौरान डॉ. शर्मा ने कहा, "मैं पेशे से शिक्षक हूं और हमारे पेशे में शिक्षक हंसाते नहीं, रुलाते जरूर हैं। उन्होंने आगे कहा कि साहित्यिक गतिविधियों की आज के दौर में बेहद आवश्यकता है, क्योंकि साहित्य समाज को जोड़ने और सोच को दिशा देने का कार्य करता है। उन्होंने जेएनयू के छात्र रहे चर्चित लेखक नीलोत्पल मृणाल का विशे...