भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साहित्य सफर संस्था द्वारा स्थानीय प्रगति शिक्षण संस्थान मंदरोजा में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षरता और सामाजिक परिवर्तन विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की तथा संचालन अजय शंकर ने किया। संगोष्ठी का उद्घाटन शिक्षाविद रंजन कुमार राय ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से वंचित व्यक्ति आदर्श समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए अधूरा है। मौके पर डॉ. संतोष कुमार ठाकुर, राजीव रंजन, गोपाल मंडल, शिवम कुमार, राजेश झा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...