घाटशिला, अक्टूबर 21 -- मुसाबनी। मुसाबनी नंबर तीन स्थित नेताजी सुभाष पार्क में पहली बार साहित्य संस्कृति संघ द्वारा सामूहिक रूप से दीपोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नेताजी सुभाष पार्क को विद्युत झालरों से सजाया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा भगत उपस्थित होकर सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संघ के सभी सदस्यों ने सैकड़ो दीप जलाकर दीपोत्सव का पर्व हर्सोल्लास से मनाया। इस मौके पर नेताजी सुभाष पार्क की सुंदरीकरण एवं विकास को लेकर चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि डीएसपी संदीप भगत ने सामूहिक दीपोत्सव कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि साहित्य संस्कृति संघ का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने नेताजी सुभाष पार्क को हर संभव सहयोग करने ...