संतकबीरनगर, जून 24 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद कस्बे के प्रतिष्ठित कवि ईश्वर चन्द्र विद्यावाचस्पति को उनकी दीर्घकालीन साहित्यिक सेवाओं के पुरस्कृत किया गया है। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ के निराला सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय समारोह में मिला है। कवि ईश्वर चन्द्र विद्या वाचस्पति ने बताया कि लखनऊ में दो दिवसीय भारत-नेपाल साहित्य एवं सांस्कृतिक सम्मेलन हुआ। जिसमें देश-विदेश से आए 182 साहित्यकारों ने सहभागिता की। लखनऊ की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था रू-ब-रू के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध शायर इरशाद राही और नेपाल के वरिष्ठ साहित्यकार ईश्वरी नारायण द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार में वक्फ एवं हज मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम को दो देशों की संस्कृति और साहित्य को...