बेगुसराय, अगस्त 18 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जन संस्कृति मंच की नाट्य इकाई रंगनायक द लेफ्ट थियेटर ने दिनकर कला भवन के रिहर्सल स्पेस में रविवार कि शाम नाटक एक अजीब दास्तां का सफल मंचन किया। नाटक की कथा ईश्वर की हत्या के आरोप में चल रहे मुकदमे पर आधारित थी। इसके जरिए राजनीति में धर्म और आस्था के इस्तेमाल पर गहरी बहस को प्रस्तुत किया गया। युवा रंगनिर्देशक यथार्थ सिन्हा के निर्देशन में सजे इस नाटक में आरोपी की भूमिका संजय कुमार ने निभाई जबकि न्यायाधीश की प्रभावशाली भूमिका मंजीत कुमार ने की। वकील के रूप में यथार्थ सिन्हा का अभिनय दर्शकों को बांधने वाला रहा। सौरभ कुमार ने बैकग्राउंड संगीत दिया। विशेष सहयोग में मुकेश कश्यप, पंकज कुमार सिन्हा, दीप्ति सिन्हा, राजीव कुमार अम्बष्ठा, रत्नांक प्रद्योत, भारत भूषण मिश्रा, गाथा सिन्हा, गुंजेश ग...