बलिया, जुलाई 26 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। प्रख्यात साहित्यकार, संत मर्मज्ञ और संत साहित्य के प्रणेता आचार्य परशुराम चतुर्वेदी की 131वीं जयंती शुक्रवार को 'बलिया हिन्दी प्रचारिणी सभा के चलता पुस्तकालय सभागार में मनाई गई। अध्यक्षता डॉ. जनार्दन राय और संचालन डॉ. राजेन्द्र भारती ने किया। काशीनाथ ठाकुर की वाणी वंदना से इसकी शुरूआत हुई। तबले पर संगत आदित्य पाठक और शराफत अली ने किया। साहित्यकारों ने आचार्य जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया। अरविन्द कुमार उपाध्याय और काशी नाथ ठाकुर ने भजन प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि ग्राहस्थ्य जीवन की शुचिता का निर्वहन करते हुए आचार्य चतुर्वेदी ने स्वातंत्र समर सेनानी और संत साहित्य के मर्मज्ञ के रूप में साहित्य को जो कुछ भी समर्पित किया है, वह अतुलनीय है। अशोक ने कहा कि आचार्य ...