दरभंगा, दिसम्बर 14 -- दरभंगा। बिहार साहित्य महोत्सव (साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था), पटना द्वारा आसन्न द्वितीय राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन में दरभंगा के सुविख्यात सर्जक शेखर कुमार श्रीवास्तव का बतौर प्रतिनिधि चयन किया गया है। यह जानकारी देते हुए महोत्सव के अध्यक्ष कमल किशोर वार्मा ने बताया कि 31 जनवरी व एक फरवरी के इस साहित्य महाकुंभ में बिहार के अलावा देश के अन्य राज्यों से करीब 150 साहित्यकार शिरकत करेंगे। यह संस्था भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका, बज्जिका के अध्ययन, संरक्षण व प्रचार-प्रसार को समर्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...