मुंगेर, अक्टूबर 13 -- मुंगेर, हिप्र। मंगल बाजार स्थित यदुनंदन झा द्विज के आवासीय परिसर में साहित्य प्रहरी की मासिक गोष्ठी आयोजित हुई , जिसकी अध्यक्षता यदुनंदन झा द्विज ने एवं संचालन शिवनंदन सलिल ओर एहतेशाम आलम ने किया। मुख्य अतिथि डॉ रामवरण चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रामबाहादुर चौधरी चंदन और साथी सुरेश सूर्य थे। अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष ज्योति कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में वर्तमान समय में साहित्य की उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए शिवनंदन सलिल कहा कि साहित्य समय को मोड़ने की क्षमता रखता है। रामबाहादुर चौधरी चंदन ने कहा कि साहित्य मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि साधना है। डॉ रामवरण चौधरी ने कहा कि साहित्य, संस्कृति और राष्ट्र का रक्षक है। अध्यक्ष यदुनंदन झा ने कहा कि जब राजनीति डगमगाती है ,तब साहित्य ही उसे सहारा देता ...