हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र शरद पूर्णिमा पर प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था किरण मंडल की ओर से सोमवार की शाम आयोजित कार्यक्रम को देश के वरिष्ठ कवियों ने अपनी गीत - ग़ज़लों से यादगार बना दिया। स्थानीय यादव चौक के एक होटल के सभागार में आयोजित कौमुदी महोत्सव में देर रात तक काव्यधारा बहती रही। अध्यक्षता करते हुए डॉ शैलेन्द्र राकेश ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि अभियंत्रण क्षेत्र के आविष्कारों ने संवेदना के विरुद्ध साहित्य का विकल्प तैयार करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि साहित्य मनुष्यता के साथ संबंध बनाये रखने का पवित्र माध्यम है। लिखने और कहने वालों ने अपना काम नहीं छोड़ा, लेकिन पढ़ने और सुनने वालों ने साहित्य का विकल्प खोज लिया है। इससे पूर्व किरण मंडल के सचिव और सम्मानित रंगकर्मी जय प्रकाश ने किरण मंडल की संस्कृति - परंपरा ...