प्रयागराज, नवम्बर 12 -- भूमि पूजन के बाद अरैल में साहित्य पार्क का निर्माण शुरू हो गया है। पार्क में प्रयागराज के साहित्यकारों की प्रतिमा लगाने के अलावा त्रिवेणी प्लाजा, एंपी थियेटर, फाउंटेन, फूड कोर्ट, फव्वारा, स्वागत द्वार, मूर्ति, रीडिंग पैवेलियन, सिटिंग प्लाजा, ओपन एयर थियेटर बनाने की योजना है। पार्क में सिर्फ आठ साहित्यकारों की प्रतिमाएं लगेंगी। पार्क के लिए तैयार किए गए डीपीआर में आठ मूर्ति लगाने का ही प्रावधान है। इनमें महाकिव सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, महादेवी वर्मा और हरिवंश राय बच्चन की प्रतिमा लगनी लगभग तय है। अन्य प्रतिमाएं लगाने को लेकर नगर निगम स्थानीय साहित्यकारों से राय लेगा। 11 करोड़ 91 लाख की लागत से पार्क को दो चरणों में तैयार किया जाएगा। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बताया कि सीएंडडीएस एक साल में पार्क बना देगा। प...