बरेली, मई 19 -- फोटो दीप 81 काम्पीटेंट पब्लिक स्कूल सीबीगंज से निकली तिरंगा यात्रा में शामिल लोग बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सेना के अदम्य साहस और बहादुरी के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत के तत्वाधान में काम्पीटेंट पब्लिक स्कूल सीबीगंज में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने अदम्य शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया। सम्पूर्ण विश्व को यह दिखा दिया कि भारतीय सेना अजेय है। हम सभी को अपनी सेना पर गर्व है। बरेली के जनपदीय अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ब्रजेश कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य को नमन करने और देश के जांबाज सैनिकों के सम्मान में साहित्य ...