बेगुसराय, फरवरी 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सोमवार को प्रत्यक्ष गवाह पत्रिका परिवार की ओर से राजनंदन शर्मा रचित काव्य संग्रह क्रांतिदूत का लोकार्पण समारोह सूरज भवन बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप बेगूसराय में किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रकवि दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वम्भर प्रसाद सिंह थे। अध्यक्षता अविनाश कुमार ने की। स्वागत भाषण प्रवीण प्रियदर्शी और धन्यवाद ज्ञापन भवेश कुमार भर्ग ने किया। पुस्तक समीक्षा करते हुए डॉ. संजय भारद्वाज ने कहा कि क्रांतिदूत काव्य संग्रह में आध्यात्मिक और सामाजिक पृष्ठभूमि का यथार्थ स्वरूप विराजमान है। विश्वंभर प्रसाद सिंह ने कहा कि यह पुस्तक साहित्य जगत के लिए यह पुस्तक मील का पत्थर होगी। दूसरे सत्र में हो तेरा क्या कहना बैनर तले हुई कवि गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री मुकुल लाल ने की। कवियित्री आराधना सिं...