प्रयागराज, जनवरी 16 -- शिक्षाविद् एवं साहित्यकार प्रो. राजेंद्र कुमार और प्रख्यात आलोचक वीरेंद्र यादव के निधन पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंकित सिंह यादव ने शोक व्यक्त किया। अंकित यादव ने कहा, प्रो. राजेंद्र कुमार ने अपने रचनात्मक और शैक्षणिक योगदान से हिंदी साहित्य को समृद्ध किया, वहीं वीरेंद्र यादव ने अपनी सशक्त आलोचना दृष्टि से साहित्यिक विमर्श को नई दिशा प्रदान की। दोनों विभूतियों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। दोनों साहित्य के स्तंभ थे, जिसकी भरपाई अब संभव नहीं है। उनके विचार, लेखन और आलोचनात्मक दृष्टि से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...