पलामू, जून 14 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। हिंदी साहित्य भारती की पलामू यूनिट के तत्वावधान में मेदिनीनगर के होटल निर्वाणा में गुरुवार को साहित्य गोष्ठी कर कवि सत्येन्द्र चौबे सुमन रचित काव्य संग्रह, बादल हैं तो बरसेंगे ही, एवं, मुक्तक-सुमन, का लोकार्पण किया गया। कोरोना काल में लेखन शुरू करने और प्रबुद्धों का प्रोत्साहन मिलने से दोनों पुस्तक आकार लिया है। गोष्ठी में अतिथियों ने कहा कि कई कविताएं खास अनुभूति कराता है। प्रो. सुभाष चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने विशिष्ट अतिथियों यथा समकालीन जवाबदेही के संपादक डॉ सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र, शिक्षाविद शंभूनाथ पांडेय, दिलीप चौबे, श्रीधर प्रसाद द्विवेदी, डॉ रामाधार सिंह, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, सुरेश विद्यार्थी, श...