गया, मई 9 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर विश्वविद्यालय के स्पिक-मैके हेरिटेज क्लब और रेनेसां स्टूडेंट स्टडी सर्किल द्वारा साहित्य पर आधारित विशेष समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप ''गुंटी'', ''घर की औरतें और चांद'', ''चिता की आग'' और कई अन्य साहित्यिक कृतियों की प्रसिद्ध लेखिका रेणु हुसैन शामिल हुई। रेणु हुसैन ने गुरुदेव को याद किया, अपने लेखन तकनीक के बारे में साझा किया। उन्होंने अपनी लिखी गजलों को भी सुनाया। उन्होंने कहा कि रवींद्रनाथ जी की महानता का वर्णन चंद शब्दों के नहीं किया जा सकता है। हम बचपन से रविंद्र जी काबुलिवाला कहानी पढ़ते आ रहे हैं जिस पर फिल्मी बनी। रवींद्र संगीत हमारे पास एक धरोहर की तरह है जिससे हम प्रभावित होते हैं। उनकी कविताओं, लेखनी, ...