पटना, मार्च 1 -- नवरस स्कूल ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स, अहद अनहद व बिहार संग्रहालय के बैनर तले दो दिवसीय 'रंगों-अदब कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को बिहार संग्रहालय में किया गया। रंगो-अदब-संगीत पर साहित्य का एक उत्सव, आज संगीत उस्तादों, कलाप्रवीण लोगों, संगीत पारखियों और संरक्षकों का एक उदार जमावड़ा देखा गया। प्रदेश के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मंत्री अशोक चौधरी, नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के संस्थापक निदेशक डॉ. अजीत प्रधान, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह, कथाकार अशोक वाजपेयी, लेखिका सुजाता प्रसाद ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम शुभारंभ के पहले सत्र में तेजश्री अमोनकर ने अपने गीत 'छननन.. बिछुआ बाजे से श्रोताओं को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान तेजश्री ने कहा कि पटना का आने का पहली बार मौका मिला है। इनके साथ हारमोनियम में विनय ...