गाजीपुर, जुलाई 7 -- गाजीपुर। नगर के गौतम बुद्ध कॉलोनी स्थित साहित्य उन्नयन संघ के जिला कार्यालय पर संस्था के संरक्षक प्रोफेसर अजय कुमार सिंह के संयोजन और संस्थापक अध्यक्ष दिलीप कुमार चौहान की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई। साहित्य उन्नयन संघ की ओर से चलाए जा रहे सामाजिक और साहित्यिक कार्यों के गति देने पर बल दिया गया। दिलीप चौहान बागी ने कहा कि साहित्य उन्नयन संघ की टीम प्रदेश के दस जिलों में काम कर रही है, जिसमें गाजीपुर, बलिया, मऊ, महराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, लखनऊ प्रमुख हैं। मिशन एक लाख के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत अभी तक लगभग आठ हजार जरूरतमंद बच्चों में किताब, कॉपी, कलम, पेंसिल इत्यादि का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है। युद्व स्तर पर वृक्षारोपण और साहित्यिक कार्यों को चलाया जा रहा है। संरक्षक मंडल के सदस्य...