छपरा, नवम्बर 27 -- सोनपुर साहित्योत्सव में साहित्यकारों ने विचार व्यक्त किये डीएम ने मेला में उत्सव का दूसरे दिन किया उद्घाटन छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सोनपुर साहित्योत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को डीएम अमन समीर ने युवाओं के बीच साहित्य की प्रासंगिकता व किताबों की अहमियत को संजोये रखने की जरूरत जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किताबों की अहमियत को समझने व साहित्य व संस्कार से युवा पीढ़ी को जोड़े रखने की बड़ी चुनौती है। इसे समझना होगा। उत्सव के दूसरे दिन के प्रथम सत्र का उद्घाटन करते हुए डीएम ने कहा कि आज रोजगारोन्मुख शिक्षण पर ही सबका जोर है। अच्छी नौकरी पाना ही सफलता का मापदंड बनता जा रहा है। ऐसे में किताबों और साहित्य से युवाओं को जोड़ना बेहद अहम बन जाता है। सोनपुर मेला का यह मंच इस दिशा में कारगर साबित होगा, ऐसी उम्मीद है। बिहार को साह...