मुरादाबाद, अप्रैल 14 -- रोटरी क्लब मुरादाबाद द्वारा सोमवार को हाईस्ट्रीट स्थित रेस्टोरेंट में समर फेलोशिप मीट 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण अभियान और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की भावना को समर्पित रहा। कार्यक्रम में दो विशिष्ट महिलाओं को उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अर्चना टंडन ने शिरकत की। गेस्ट ऑफ ऑनर रुचि गुप्ता रहीं। क्लब के अध्यक्ष राजेश खन्ना ने कहा, हमारा उद्देश्य समाज में उन महिलाओं को सम्मान देना है जो अपनी प्रतिभा और कलम के जरिए सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। इस दौरान राजीव सक्सेना, कपिल गुप्ता, अतुल माथुर, आदेश श्रीवास्तव, सुधीर गुप्ता, शमिताभ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...