झांसी, नवम्बर 13 -- शास्त्री विश्वभारती संस्कृति एवं साहित्य शोध संस्थान शास्त्री भवन सीपरी बाज़ार,में मासिक साहित्यिक सरस काव्य संगोष्ठी हुई। अध्यक्षता डॉ प्रमोद कुमार अग्रवाल (सेवा निवृत आई ए एस) साहित्य विभूषण द्वारा की गई। मुख्य अतिथि डॉ आलोक सोनी (दतिया) रहे । विशिष्ट अतिथि डॉ ब्रजलता मिश्रा, डॉ सुमन मिश्रा, डॉ मोहम्मद नईम (नु विश्वविद्यालय) डॉ प्रताप नारायण दुबे, भास्कर [माणिक], अशोक कुमार गौतम ''घायल', डॉ मंगल सिंह परिहार (दतिया), सुन्दरलाल श्रीवास्तव (दतिया), हरी कृष्ण ''हरि'' (दतिया), हरशरण शुक्ला, डॉ सुखराम चतुर्वेदी 'फौजी', मीरा अग्रवाल (कथाकार ) रहे । गोष्ठी का शुभारम्भ सुमन मिश्रा द्वारा स्वरचित सरस्वती वन्दना प्रस्तुति से किया गया । डॉ नीति शास्त्री द्वारा कोंच , दतिया, ललितपुर, भोपाल एवं झाँसी के समस्त साहित्यकारों का स्वाग...