बांदा, दिसम्बर 20 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता दो दिवसीय साहित्य कला सहकार महोत्सव हार्पर क्लब में आयोजित हुआ। पहले दिन महिला लेखिकाओं को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ लेखिका सुशीला टाकभौरे को 18 वें प्रेमचन्द स्मृति कथा सम्मान से सम्मानित किया गया। बीजापुर की कवयित्री पूनम वासम को पहला शमशादी खानम कविता सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मान की संयोजिका सबीहा रहमानी ने उनके सम्मान में प्रशस्ति का वाचन किया। सुशीला जी ने संबोधन में अपने बचपन से लेकर अब तक के उत्पादन और संघर्षों के बारे में विस्तार से बताया। चर्चित आलोचक बजरंग बिहारी तिवारी (दिल्ली) ने कहा कि सुशीला जी के लेखन के केंद्र में आंबेडकर हैं। जो सवाल वो उठाती हैं ,वह अपने और अपनों के लिए प्रायः असुविधाजनक होते हैं । उसके बावजूद वो प्रश्नांकित करना नहीं छोड़तीं। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्...