बोकारो, जुलाई 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चिन्मय विद्यालय में रविवार को संस्कृतभारती द्वारा जिलास्तरीय अन्तर्विद्यालयीय संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता व समूह भावनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नई पीढ़ी में भारतीय परंपरा और देववाणी संस्कृत के प्रति रुचि जगाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्वामिनी संयुक्तानंदा ने कहा साहित्य और संगीत के बिना जीवन पशु समान है। इसलिए हमें 64 कलाओं में से कोई न कोई कला विशेषज्ञ होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि भागीरथ शर्मा ने कहा संगीत व नृत्य से आनन्मय रीति से ज्ञान प्राप्त होता है। विद्यार्थियों ने समूहगान व भावनृत्य से सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने संस्कृत गौरव, भारतीय संस्कृति, देशभक्ति, जयतु जननी जन्मभूमि, नटराज, महिषासुरमर्दन, शिव तांडव व देवी उपासना जैसे विषयों पर नृत्य-सं...