लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सेंट डॉमिनिक सैविया कॉलेज में शनिवार को मीट आर्थर कार्यक्रम् में लेखक प्रो विकास शर्मा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से रू-ब-रू हुए। प्रो. शर्मा ने कहा कि भारतीय राजनीति में सक्रिय सभी दल भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम रहे हैं। भारतीय मतदाताओं की मजबूरी है कि उन्हें जो कम भ्रष्ट है उनमें से एक को चुनना है। आवश्यकता इस बात की है कि बुद्धिजीवी, लेखक व पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर राजनेताओं व राजनीतिक दलों को आइना दिखाते रहें। कार्यक्रम में प्रो. विकास ने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने आदर्श व रोल मॉडल तलाशने में दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि अधिकतर सामाजिक, राजनीतिक धार्मिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं व्यक्तियों की कथनी और करनी में बड़ा अन्तर है। उन्होने कहा कि साहित्यकार ऐसे साहित्य की रचना ...