नैनीताल, नवम्बर 1 -- नैनीताल, संवाददाता। एबॉट्सफोर्ड एस्टेट में शनिवार को शुरू हुए हिमालयन इकोज उत्सव के पहले दिन संस्कृति, साहित्य, पर्यावरण और समुदाय से जुड़े विषयों पर रोचक चर्चाएं हुईं। उत्सव के दसवें संस्करण का आगाज पारंपरिक शंखनाद और स्वागत भाषण से हुआ। उत्सव की आयोजक जाह्नवी प्रसाद ने कहा कि दस वर्ष पहले छह वक्ताओं और 50 श्रोताओं से शुरू हुआ यह आयोजन आज हिमालयी संस्कृति और रचनात्मकता का जीवंत मंच बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह पर्व पहाड़ों, समुदायों और उन नाजुक पारिस्थितिक तंत्रों का उत्सव है जो हमें एक-दूसरे से जोड़ते हैं। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध कला इतिहासकार डॉ. अल्का पांडे ने इतिहास, पौराणिक कथाओं और पर्यावरण के संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आदिवासी ज्ञान प्रणालियां हमें सिखाती हैं कि आध्यात्मिकता और पर्यावरण एक ही सत्य के ...