मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- किशनी। नगर स्थित सदर बाजार के एक रिसॉर्ट में आज शनिवार को भव्य साहित्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के प्रसिद्ध गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना और डॉ. प्रवीण शुक्ल को महाकवि गीत ऋषि डा. कुंअर बेचैन साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। श्री नारायण विद्या आश्रम के तत्वावधान में आयोजित यह समारोह आज दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगा। डॉ. विष्णु सक्सेना और डॉ. प्रवीण शुक्ल को हिंदी कविता को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। सम्मान के अंतर्गत दोनों कवियों को एक लाख एक हजार एक सौ ग्यारह रुपये की धनराशि, सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट किए जाएंगे। समारोह की अध्यक्षता जाने-माने साहित्यकार डा. सुरेश अवस्थी (कानपुर) करेंगे। इस मौके...