नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता साहित्य अकादमी ने हिंदी नाटककार और रंगकर्मी दया प्रकाश सिन्हा की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें साहित्य और रंगमंच जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत उनकी पुत्री आचार्या शून्या के संदेश से हुई, जिसमें उन्होंने पिता को इतिहास, संस्कृति और मानवीय संवेदनाओं का सजीव दर्पण बताया। संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष संध्या पुरेचा ने सिन्हा को समाज की गहराइयों को नाटकों में उतारने वाला रचनाकार बताया। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक ने कहा कि सिन्हा ने नाटक और साहित्य में अद्भुत संतुलन स्थापित किया और भारतीयता को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित किया। उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा ने उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व वाला कलाकार बताते हुए कहा कि उन्होंने मनुष्यता और भारतीय सांस...