जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर की साहित्यिक संस्था 'उर्दू भवन' के तत्वाधान में एक शाम शफीक एजाज के नाम कार्यक्रम का आयोजन रोड नंबर 16 जवाहर नगर स्थित सैयद साजिद परवेज के घर पर किया गया जिसमें करीम्स ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद शफीक एजाज को याद किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ हसन इमाम मल्लिक ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मोहम्मद जकरिया तथा अतिथि स्वरूप डाॅ मोहम्मद रेयाज उपस्थित हुए। दोनों अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए बारी-बारी से सैयद शफीक एजाज के व्यक्तित्व तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनकी भूमिका पर बात की। स्वर्गीय शफीक एजाज एक शायर भी थे इसलिए उनकी याद में एक छोटी सी शेरी नशिस्त का भी आयोजन किया गया जिसमें सैयद शब्बीर अहमद लायक, महताब अनवर, गौहर अजीज, रिजवान औरंग...