साहिबगंज, दिसम्बर 26 -- साहिबगंज। घासी राम सरनी आसनसोल स्थित साहित्यिक संस्था आस्था में गुरुवार की देर शाम पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती, भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं साहित्यकार धर्मवीर भारती जयंती तथा तुलसी पूजन के पावन अवसर पर काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साहिबगंज के वरिष्ठ कवि विजय कुमार भारती एवं युवा कवि अमन कुमार होली की गरिमामयी उपस्थिति रही। गोष्ठी में सामयिक कविता, साहित्य और समाज से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श हुआ, जिसे श्रोताओं ने अत्यंत सराहा। कार्यक्रम के दौरान आस्था के पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल पटेल, हावड़ा हिंदी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति डॉ. दामोदर मिश्र, कथाकार गोविन्द प्रिय, वरिष्ठ कवि दिनेश प्रसाद गुप्त 'गर्ग', अवधेश कुमार अवधेश, बैजनाथ वर्णवाल एवं आस्था के संयोजक नवीन चन्द्र सिंह ने संयुक...