प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज एक साहित्यिक शहर है। इस शहर में आना बेहद सुखद रहा है। मैं खुद एक साहित्यिक परिवार से हूं, मेरे पिता डॉ. हरिरथ भट्ट 'शैलेष अपने समय के मशहूर साहित्यकार रहे हैं। हिंदी दिवस के अवसर पर ऐसा आयोजन प्रशंसनीय और उल्लेखनीय कार्य है। यह बातें अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने रविवार को साहित्यिक संस्था गुफ्तगू की ओर से सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित सम्मान समारोह व मुशायरे में बतौर मुख्य अतिथि कही। अभिनेत्री ने कहा कि देहरादून में मेरे पिता की मौजूदगी में काव्य गोष्ठियों का आयोजन होता रहा है। तब से मैं कवियों की रचनाओं को बहुत ध्यान से सुना करती थी। अध्यक्षता करते हुए अभिनेता राजेंद्र गुप्त ने कहा कि प्रयागराज में इतना आकर्षण है कि यहां बार-बार आने का मन करता है। संस्था अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज अहमद गाजी ने कहा...