मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरबीबीएम कॉलेज सभागार में शुक्रवार को साहित्यिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कवि गोष्ठी सह मुशायरा, तीन पुस्तकों का विमोचन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. ममता रानी ने पब्लिकेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है, जिसकी शुरुआत शहर की युवा कवियित्री ने की है। विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र सिंह गंभीर ने कहा कि इस पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी बेहतरीन कार्य कर रही हैं। संध्या देवी ने कहा कि कवि सम्मेलन में विभिन्न रसों की कविता सुनने व सुनाने का अवसर मिला है। मंच संचालन मुस्कान केशरी ने किया। विभिन्न राज्यों और बिहार के विभिन्न जिलों से साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें महाराष्ट्र से देवेंद्र घनश्याम चौधरी,...