देहरादून, फरवरी 28 -- तुलाज इंस्टिट्यूट ने शुक्रवार को इंटर-कॉलेज साहित्यिक महोत्सव 'सोच और संवाद 2025' का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न कॉलेजों और विवि छात्रों ने विचार-विमर्श, वाद-विवाद और प्रदर्शन के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की। नौ विश्वविद्यालयों की भागीदारी के साथ यह महोत्सव युवाओं के लिए एक सशक्त मंच साबित हुआ। जहां उन्होंने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। महोत्सव में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में दून यूनिवर्सिटी ने प्रथम, डीआईटी उपविजेता रहा। समूह चर्चा में आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के वरद रायजादा ने प्रथम, यूपीईएस की आनंदिता राज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओपन माइक प्रतियोगिता में तुलाज इंस्टिट्यूट के गौतम प्रथम, जिज्ञासा यूनिवर्सिटी की रिया मिश्रा दूसरे स्थान पर रहीं। दून यूनिवर्सिटी की श्रेया ध्यानी को 'स्पीकर ऑफ द डे' खिता...