चम्पावत, मई 26 -- चम्पावत। मुख्यालय में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक चेतना मंच की ओर से आयोजित काव्य गोष्ठी में पलायन और राष्ट्र प्रेम से जुड़े मुद्दों पर कवियों ने काव्य पाठ किया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत शिक्षक डॉ. भुवन चंद्र जोशी की अध्यक्षता और फार्मेसी अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र पांडेय के संचालन में आयोजित काव्य गोष्ठी में प्रकाश चंद्र जोशी ने सदा ही वहम में जीते हैं कुछ लोग, सदा ही अहम में जीते हैं कुछ लोग की प्रस्तुति दी। सुभाष चंद्र जोशी ने वे दिन कितने अच्छे थे जब हम भी बच्चे थे और चंद्रशेखर टिटगाई ने मैं औरत की पहाड़ की हूं, बीएसएफ से सेवानिवृत्त पुष्कर सिंह बोहरा ने कहा अश्रु किसी की आंखों में यूं ही नहीं आ जाते हैं, गहरी चोट लगती है दिल बाहर निकल आते हैं। इसके अलावा नवीन चंद्र पंत ने बाख़ली का दर्द, युवा कवि अंकित भट्ट अंश...