अयोध्या, मार्च 9 -- अयोध्या, संवाददाता। श्रीराम जन्मभूमि पर राममंदिर बनने के बाद नव्य और भव्य अयोध्या में न केवल नित नयी योजनाएं परवान चढ़ रही हैं। बल्कि अयोध्या में बसने और व्यवसाय के मद्देनजर जमीनों का भी बहुत महत्व हो गया है। देश के बडे़ उद्यमियों ने जहां भावी अयोध्या के मद्देनजर जमीनों की खरीद की है। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी अयोध्या से जुड़ गया है। अमिताभ बच्चन के नाम प्राण प्रतिष्ठा से पहले जहां अपने नाम अयोध्या में जमीन खरीदी थी। अब उनके दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से अयोध्या में एक जमीन खरीदी गई है। बताते हैं कि ट्रस्ट ने इस जमीन को साहित्यिक गतिविधियां संचालित करने के उद्देश्य से खरीदा है। वॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से अयोध्या के तिहुरा ...