जमुई, जून 16 -- गिद्धौर निज संवाददाता गिद्धौर निवासी प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार, पत्रकार एवं राजनीति विचारक प्रभात सरसिज के निधन के बाद झाझा विद्यायक दामोदर रावत ने पटना स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। विद्यायक श्री रावत ने उनके बड़े पुत्र अभिषेक कुमार सिन्हा, छोटे पुत्र धनंजय कुमार सिन्हा सहित अन्य परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया। विद्यायक श्री रावत ने कहा कि प्रभात सरसिज का निधन समाज, साहित्य और राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने न सिर्फ गिद्धौर बल्कि पूरे क्षेत्र को अपनी सृजनशीलता और विचारधारा से प्रभावित किया। उनके विचार और योगदान हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। इस दु:खद घटना से गिद्धौर, जमुई एवं साहित्य जगत में शोक का माहौल है। क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने भी प्रभात सरसिज के निधन पर ...