प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। एमडीपीजी कॉलेज में रविवार को विद्यानिवास मिश्र के निबंधों में संस्कृति बोध विषय पर सेमिनार हुआ। इसमें उपस्थित विद्वानों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के प्रोफेसर अवधेश कुमार ने कहा कि डॉ. विद्या निवास मिश्र साहित्यकार से ज्यादा राष्ट्रपुरुष थे। उनके साहित्य में राष्ट्र के प्रति चिंतन, उन्नयन और राष्ट्रीय मूल्यों की जीवन्तता देखी जा सकती है। प्रो. अवधेश कुमार ने मानव जीवन में हिंदी की व्यापकता, उसके प्रभाव, भारतीय संस्कृति में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. राजेश गर्ग ने विद्या निवास मिश्र के साहित्यिक व्यक्तित्व, उनकी रचनाओं की मार्मिकता समझाई। संचालन एमडीपीजी कॉलेज के हिन्दी व...