लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में अखिल भारतीय साहित्य परिषद अवध प्रान्त की ओर से कुटुंब केंद्रित कहानी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में साहित्यकार सुरेश सौरभ को सम्मानित किया गया। सौरभ को उनकी कहानी 'मेरा चांद मेरे दिल के करीब के लिये प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। मुख्य अतिथि सुशील चंद्र त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि प्रांत महामंत्री डॉ. द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, कवि विजय त्रिपाठी, प्रख्यात कथाकार संजीव जायसवाल संजय, डॉ. पवन पुत्र बादल ने सौरभ को पांच हजार रुपये , प्रशस्ति पत्र व पुस्तकें देकर सम्मानित किया। द्वारिका प्रसाद रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश स्तर की कहानी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर सुरेश सौरभ ने जनपद लखीमपुर का नाम रौशन किया है। सौरभ ने कथा लेखन में राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाई है। ...