सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- गोसाईगंज,संवाददाता।शिक्षक और साहित्यकार सर्वेश कान्त वर्मा 'सरल को शैक्षिक एवं साहित्यिक योगदान के लिए शार्क इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड 2025 से नवाजा गया है। हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत गोरखपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। सर्वेश कान्त वर्मा 'सरल मूल रूप से जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बनमई, देवदार भटमई के निवासी हैं। वर्तमान में वे रामरती इंटर कॉलेज, द्वारिकागंज में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। पाठ्यपुस्तक लेखन में उनकी विशेष पहचान है। उनकी कई पुस्तकें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में पढ़ाई जा रही हैं। आगे भी उनका पाठ्यक्रम लेखन जारी है। साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सर्वेश को पहले भी विभिन्न देशों की संस्थाओं ने सम्मानित किया है। वे सामाजिक...