अररिया, अप्रैल 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में पं. रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा साहित्यकार सम्मान समारोह सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने व सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम का संचालन मनीष राज ने किया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र के सचिव रिंकू पासवान को उमाकांत दास स्मृति सम्मान, पंचवटी के सचिव दिलीप समदर्शी को रामानंद राही स्मृति सम्मान ,वंदेमातरम के अध्यक्ष शिवनाथ मंडल को सुधीर धरमपुरी स्मृति सम्मान,वंदे मातरम के सचिव दिलीप कुमार विश्वास को राज नारायण प्रसाद स्मृति सम्मान, वंदे...